Desk:-बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है.आज पहले दिन पहली पाली में अनिवार्य हिंदी का एग्जाम हो रहा है, जबकि दूसरी पाली में भाषा विषय की परीक्षा होगी.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार इस साल कुल 15 लाख 85 हजार 868 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, इनमें 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं शामिल हैं.
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हर एक केंद्र पर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, वहीं सीनियर अधिकारी भी परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं. निर्धारित समय से अविलंब पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी गई है.पहली पाली के लिए 9 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया गया और उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी गई.