Patna - आमतौर पर नवंबर माह में ठंड का असर दिखने लगता था लेकिन इस साल नवंबर माह की शुरुआत हो गई है लेकिन अभी भी गर्मी का ही असर दिख रहा है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो छठ त्यौहार के दौरान ठंड का असर दिख सकता है.
पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार 4 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट के संकेत हैं। 15 नवंबर के बाद से राज्य में ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा। मौसम विभाग ने बताया कि आमतौर पर नवंबर माह में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आ जाता था लेकिन इस बार यह तापमान 20 डिग्री से ऊपर करीब 22 डिग्री के लगभग रिकॉर्ड किया जा रहा है यही वजह है कि लोगों को ठंड ज्यादा महसूस नहीं हो रही है लेकिन अगले कुछ दिनों में इसमें तेजी से बदलाव होगा, और छठ के दौरान ठंड महसूस की जा सकेगी, वही 15 नवंबर के बाद ठंड का असर पूरी तरह से लोगों पर दिखने लगेगा..