Patna :- चुनावी साल में बिहार की राजनीति में बदौलत फिर होने जा रहा है. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एनडीए की सहयोगी रहे पशुपति कुमार पारस ने महा गठबंधन को सपोर्ट करने का संकेत दिया है वहीं अभी तक तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा कर रहे और डिप्टी सीएम के साथ-साथ सीटों पर दावा करने वाले मुकेश साहनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. विधानसभा चुनाव में 2020 की तरह ही वे तेजस्वी यादव को बड़ा झटका दे सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश साहनी ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से बीती रात मुलाकात की है. इस मुलाकात में विकासशील इंसान पार्टी के एनडीए में शामिल होने को लेकर चर्चा हुई है. इस मीटिंग को लेकर अभी बीजेपी या मुकेश सहने की पार्टी की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं दिया जा रहा है लेकिन ऐसी संभावना है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लोग विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी महागठबंधन का दामन छोड़कर एनडीए के साथ आ सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो यह महागठबंधन और तेजस्वी यादव के लिए बहुत बड़ा झटका होगा क्योंकि अभी तक मुकेश साहनी खुलेआम मन से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद और खुद को उपमुख्यमंत्री पद का दावेदार बताते रहे हैं.
2020 के विधानसभा चुनाव में भी शुरुआती दौर में मुकेश साहनी तेजस्वी यादव के साथ थे लेकिन सीट बंटवारा में हुए विवाद के बाद मुकेश साहनी ने तेजस्वी यादव का साथ छोड़कर एनडीए के साथ आ गए थे, हालांकि बाद में हुए विवाद के बाद हुए एनडीए से बाहर निकल गए थे और उनके विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.