राजद कार्यालय में आज राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया की नीतीश राज गुंडाराज के तब्दील हो गया है नीतीश राज में अतिपिछड़ा दलित सुरक्षित नहीं है लगातार बिहार में अति पिछड़ा और दलितों का हत्या हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री पूरी तरह से छुट्टी साधे हुए हैं बिहार में गुंडाराज स्थापित हो रहा है प्रशासन के लोग कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी के लोग के संरक्षण में ही पूरे बिहार में अपराध बढ़ रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के सरकार को सिर्फ चार आदमी चला रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार आदमी के भरोसे ही पूरे बिहार को छोड़ दिया है शक्ति सिंह यादव ने कहा कि ललन सिंह संजय झा डीके बॉस और विजय सिंह के भरोसे ही बिहार चल रहा है और यही कारण है कि बिहार में गुंडाराज स्थापित हो गया है वही रजत कार्यालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर भी मौजूद थे राजेश राठौड़ ने भी नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एनसीआर के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 300% अपराध बढ़ा है लेकिन सत्ता में बैठे हुए लोग इस पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस वाले भी अब अकेले सड़क पर नहीं निकलते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अपराधी उन्हें नहीं बकानी वाले हैं लगातार पुलिस पर हमला किया जा रहा है अपराधी दिखाओ होकर शहर के अंदर गोलियां चला रहे हैं राजधानी पटना में लगातार अपराधियों का खौफ जारी है लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं सत्ता के संरक्षण में सब कुछ हो रहा है बिहार की जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से गुंडाराज स्थापित किया गया है समय आ गया है जनता इन लोगों को जवाब देने का काम करेगी