Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, कई हथियार बरामद..

News Image

Bhagalpur :- मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा भागलपुर  पुलिस ने किया है. जिले के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर घोरघट गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया है। मो. शरीफ उर्फ कटकू के घर छापेमारी में पुलिस को वहां से एक देशी पिस्टल, दो अर्द्धनिर्मित पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार मैग्नीज, तीन ड्रिल मशीन और हथियार बनाने के कई उपकरण मिले।छापेमारी के दौरान मो. शरीफ मौके से फरार हो गया। वह पहले भी दो बार आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। एक बार मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना से और दूसरी बार सुल्तानगंज थाना से गिरफ्तार हुआ था। अब एक बार फिर से उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई तेज की गई है.

इस कार्रवाई में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई संजय मंडल, सुल्तानगंज थाना के कई पुलिसकर्मी और सैफ के जवान शामिल थे।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image