Motihari :- पूर्वी चंपारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने पलनवा थाना क्षेत्र में 12 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर गन फैक्ट्री का पता लगाया और भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए।
पुलिस ने इस मामले में पंकज सिंह, राजेश्वर सिंह, अमिताभ शर्मा और मोहम्मद नैयर आलम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गन फैक्ट्री का संचालन पंकज सिंह और राजेश्वर सिंह कर रहे थे, जबकि अमिताभ शर्मा और नैयर आलम मास्टर ट्रेनर और मुख्य टेक्निशियन के रूप में काम करते थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट