Patna :- बिहार के नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे इसकी खुली घोषणा अशोक चौधरी ने मीडिया कर्मियों के समक्ष की है.
दरअसल जमुई में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर द्वारा दिए गए बयान के बाद मंत्री अशोक चौधरी काफी गुस्से में हैं. प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अशोक चौधरी किस तरह के नेता हैं हम सभी लोग जानते हैं. उन्होंने पैसे के बल पर अपनी बेटी के लिए टिकट खरीदा और सांसद बना कर दिल्ली भेजा है. प्रशांत किशोर के इस बयान को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने आज अशोक चौधरी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के खिलाफ वे मानहानि का केस करेंगे और इसके लिए संबंधित लोगों की राय लेकर तैयारी की जा रही है.