Join Us On WhatsApp

मंत्री श्रवण कुमार ने 8वीं बार दाखिल किया नामांकन, कहा हम तो... लेकिन

नालंदा विधानसभा सीट पर 1990 से लगातार विधायक बन रहे मंत्री श्रवण कुमार ने 8वीं बार अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी चुटकी ली साथ ही NDA सरकार की उपलब्धियों को बताया और कहा ...

Minister Shravan Kumar filed his nomination for the 8th time
मंत्री श्रवण कुमार ने 8वीं बार दाखिल किया नामांकन, कहा हम तो... लेकिन - फोटो : Darsh News

पटना: बिहार सरकार में मंत्री और NDA उम्मीदवार श्रवण कुमार ने गुरुवार को नालंदा विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमलोग सिर्फ विकास में विश्वास करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का लगातार विकास हो रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है, महिलाओं के खाते में रूपये भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी दे रही है। उन्होंने अपनी जीत के साथ ही बिहार में भारी बहुमत से NDA की जीत का दावा किया और कहा कि इस बार हम 225 से अधिक सीटें प्राप्त करेंगे और भारी बहुमत वाली सरकार बना कर एक बार फिर बिहार के विकास को तेज रफ्तार देंगे। 

यह भी पढ़ें   -   मुकेश सहनी की प्रेस कांफ्रेंस में आपस भिड़े कार्यकर्ता, जम कर चले लात घूसे...

इस दौरान श्रवण कुमार ने विपक्ष पर भी चुटकी ली और कहा कि अभी हाल ही में लालू परिवार को लेकर कोर्ट ने एक फैसला दिया है जिस पर अभी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। जो लोग परिवार बनाने की चाहत रखते हैं उन्हें बिहार और देश की चिंता नहीं है लेकिन NDA सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की निति पर काम करते हुए मैदान में है। बता दें कि श्रवण कुमार ने 8वीं बार नालंदा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। वह नालंदा सीट पर 1990 से लगातार जदयू की टिकट पर चुनाव जीत रहे हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी हैं।

यह भी पढ़ें   -  उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नामांकन में दिखा JDU-BJP की एकजुटता, टिकट कटने के बाद वर्तमान MLA ने कह दी बड़ी बात...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp