नालंदा: केंद्र की सरकार ने देश भर में जीएसटी की दरों में भारी बदलाव किया है जो कि विगत 22 सितंबर से लागू भी हो गया है। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद देश भर में कई सामानों के भाव में भारी कमी हुई है जिसके बाद भाजपा नेता अक्सर सड़कों पर उतर कर दुकानों में घूम घूम कर जीएसटी रिफार्म का अपडेट ले रहे हैं और लोगों से भी फायदे की जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को नालंदा में डॉ मंत्री डॉ सुनील पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे और दुकानों में घूम कर दुकानदार के साथ ही ग्राहकों से भी नए जीएसटी दरों के फायदे की जानकारी ली। उन्होंने बिहारशरीफ के भरावपर मोहल्ला से होते हुए महात्मा गांधी रोड समेत अन्य इलाकों में दुकानदारों के बीच जा कर जीएसटी संशोधन से होने लाभ और सुगम व्यापार के विषय में जानकारी दी और उनसे भी कई जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी सामान अपनाने की भी अपील की और कहा कि अभी देश में जीएसटी बचत उत्सव चल रहा है। त्योहारों के खुशियों को स्वदेशी सामानों से सजाएं और आपस में खुशियाँ बांटें।
यह भी पढ़ें - छपरा से दिल्ली अमृत भारत ट्रेन चलने से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल, गोपालगंज के लोगों को भी...
इस दौरान वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि देश के व्यापारियों, दुकानदारों एवं समस्त जनता के हितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी संशोधन किया गया है। इससे रोजाना उपयोग होने वाले 90% वस्तुएं सस्ती हो गई हैं, जिसका लाभ देश भर में समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम देशवासियों को बड़ी राहत प्रदान कर रहा है, जिससे दूकानदारों, व्यवसायियों को भी अपना व्यवसाय करना अब काफी सुविधाजनक हो गया है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आगे भी जीएसटी की दरें और कम की जा सकती है।
यह भी पढ़ें - दशहरा के बीच राजधानी में हथियार और कार के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस...