पटना: बिहार में चुनाव के बाद अब देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण पर सियासत शुरू हो गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद के बाबरी मस्जिद निर्माण का मामला भी सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है। शनिवार को पटना पहुंचे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वान दिवस पर नमन किया और कहा कि उन्होंने संविधान के माध्यम से भारत के भविष्य के लिए जो सारे वैसे भावनाओं को समाहित किया जो आज देश में न्याय व्यवस्था, समानता के अधिकार समेत यहां के लोगों के जीवन में खुशियाँ लाने की दृष्टिकोण को लाकर बड़ा काम किया है। आज संविधान का मजाक उड़ाने वाली कांग्रेस बाबा भीमराव अंबेडकर के 78 हजार वोटों की चोरी संसद में जाने से रोका। आपातकाल ला कर भारत के लोकतंत्र की भावनाओं को कुचला।
यह भी पढ़ें - KL राहुल ने किया टोटका और 20 मैच के बाद टीम इंडिया को मिली यह सफलता, पहले ओवर में...
जब भी जरूरत पड़ी तब संविधान को अपमानित करने से कांग्रेस, राजद, सपा, और वामदल के लोग कभी नहीं चूके। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान की सारी भावनाएं न्याय की समानता का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का और इस देश के गरीबों का जीवन यापन अभाव से अलग हो जिसके लिए उन्होंने प्रयत्न किया और अभी 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। यही वजह है कि आज देश के गरीब दुनिया में प्रसिद्ध नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मसीहा मानते हैं।
इस दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर कहा कि हुमायु कबीर जो यह हरकत कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। इस देश में मस्जिदों का विरोध नहीं है लेकिन एक आक्रान्ता जिसने भारत पर आक्रमण किया और हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित किया और भगवानों के पवित्र मंदिर को तोड़ा वैसे आक्रान्ता मुगल बादशाह बाबर के नाम पर अगर कोई मस्जिद बनाता है तो उसकी नियत ठीक नहीं है। मस्जिद बने यह ठीक है लेकिन आक्रान्ता के नाम से बने यह बिल्कुल ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें - इंडिगो क्राइसिस के बीच रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, बिहार से दिल्ली के बीच...