Join Us On WhatsApp

तेजस्वी के गढ़ में 'कचड़ी' बनाते नजर आये गृह राज्य मंत्री, स्थानीय भाषा में लोगों से लिया वादा...

तेजस्वी के गढ़ में 'कचड़ी' बनाते नजर आये गृह राज्य मंत्री, स्थानीय भाषा में लोगों से लिया वादा...

Minister of State for Home was seen making 'Kachdi' in Tejas
तेजस्वी के गढ़ में 'कचड़ी' बनाते नजर आये गृह राज्य मंत्री, स्थानीय भाषा में लोगों से लिया वादा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में कैंप कर रहे हैं। वह घूम घूम कर लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और इस बार NDA प्रत्याशी को जीताने की अपील कर रहे हैं। नित्यानंद राय राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव घूम कर छोटे छोटे जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं साथ ही अपने आप को उन लोगों के बीच का बता रहे हैं।

शनिवार को नित्यानंद राय राघोपुर में इस दौरान कचड़ी बनाते हुए नजर आये। इस दौरान उनके आसपास दर्जनों की संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। नित्यानंद राय कचड़ी छान रहे थे और अपने समर्थकों को खाने के लिए भी कह रहे थे। बाद में उन्होंने खुद भी अपने लिए प्लेट में निकाला और चूल्हा से अलग हो कर चटनी के साथ खाया। इस दौरान बीच बीच में वे लोगों से स्थानीय भाषा में बात भी कर रहे थे और लोगों से अपील कर रहे थे कि सभी लोग कम से कम 50 वोट भाजपा के उम्मीदवार को दिलवाएं ताकि NDA की जीत सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें    -   नहीं लौटाने होंगे दस हजार रूपये, हर परिवार से एक महिला ले सकती है लाभ, कोई अंतिम तिथि नहीं...

नित्यानंद राय ने लोगों से वादा लिया कि सभी लोग एकजुट हो कर अपने अपने बूथ पर NDA उम्मीदवार को विजयी बनायेंगे। उनके बगल में दुकानदार खड़ा था जिसे उन्होंने बाद में यह भी कहा कि देखो सारा कचड़ी एक ही साइज़ का बनाया है। बता दें कि इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी अक्सर इस तरह के कारनामे करते देखे गए थे। अभी हाल ही में वे एक जलेबी की दुकान पर जा कर जलेबी छानते हुए भी नजर आये थे जिसके बाद सियासत भी खूब हुई थी।

यह भी पढ़ें    -   पति का चुनाव प्रचार कर बुरी फंसी रीतलाल यादव की पत्नी, CO ने दर्ज करायी शिकायत, SDO ने...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp