Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी के माई-बहिन मान सम्मान योजना के वादे पर हमलावर हुए नीतीश सरकार के मंत्री और नेता..

News Image

Patna - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद महिलाओं के लिए माई -बहिन मान सम्मान योजना लाने की घोषणा की है. इस योजना के तहत सभी महिलाओं के खाते में ₹2500 महीना देने की बात कही है. तेजस्वी यादव और राजद के इस योजना la ने के दावे के बाद बिहार की सत्ताधारी एनडीए सरकार के नेता और मंत्री दबाव महसूस कर रहे हैं और तेजस्वी यादव समेत पूरी आरजेडी पर हमला बोल रहे हैं.

 जदयू के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार बनने पर महिलाओं के लिए ₹2500 प्रति महीना दिए जाने वाले योजना पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उनको पहले यह बताना चाहिए कि उनके माता-पिता 15 साल तक गद्दी पर थे, तो उन्होंने कौन सी योजना लाई.

 वहीं भाजपा के नेता और नीतिश सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार बनने पर महिलाओं के लिए 2500 माई बहिन मान  योजना ले जाने पर हमला करते हुए कहा कि लालू परिवार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है.उन्होंने कहा कि 950 करोड रुपए का इन्होंने चारा घोटाला किया. आज तक इन लोगों ने जमीन लेकर नौकरी दिया तो समझ लीजिए बिहार की जनता इनकी असलियत जान चुकी है. इसलिए बिहार की जनता कभी भी इनको सत्ता सौंपने वाली नहीं है.

 वहीं एनडीए सरकार की सहयोगी और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि उन्हें लगता है कि शायद तेजस्वी यादव 2040 के बारे में सोच रहे हैं. अभी तो उनको जनता के बीच में जाना चाहिए.अभी वे घूम रहे हैं उन्हें और घूमने की जरूरत है. बिहार की सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है इसलिए तेजस्वी यादव के इन लोक लुभावन वादे से कुछ असर पड़ने वाला नहीं है.

 बताते चलें कि बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना लाई थी जिसका असर चुनाव में हुआ था और उस सरकार को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला था. फिर इस योजना को महाराष्ट्र में लागू किया गया और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी गठबंधन को भारी बहुमत मिली थी. इसी तरह की योजना हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में मइया सम्मान योजना के नाम से शुरू की थी और हेमंत सोरेन सरकार को भी रिकॉर्ड बहुमत झारखंड में मिला था. ऐसी चर्चा हो रही थी कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा के दौरान इस तरह की योजना की घोषणा कर सकते हैं इसलिए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले ही माई-बहिन मान सम्मान योजना की घोषणा कर दी है. इसी योजना के तहत सभी महिलाओं को ₹2500 नगद हार माह देने की बात कह रहे हैं. इससे पहले तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा किया है. तेजस यादव की इन लोक लुभावना घोषणा से कहीं न कहीं बिहार की सत्ताधारी  दल के नेता दबाव महसूस कर रहे हैं और इस वजह से तेजस्वी यादव और राजद पर हमला कर रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image