Daesh NewsDarshAd

अररिया में बकरी चराने के मामूली विवाद में बड़ी घटना, जांच में जुटी पुलिस

News Image

Araria :- मामूली विवाद में अररिया में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र में बकरी चराने के विवाद में एक शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या 3 में मकई के खेत में बकरी चले जाने को लेकर जमकर पिटाई की गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की है. मृतक की पहचान मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी मोहम्मद अशफाक के रूप में की जा रही है जबकि गंभीर रूप से घायल एहतेशाम गाजी व इश्तियाक का इलाज किया जा रहा है। 

मामले को लेकर जानकारी देते हुए मृतक मोहम्मद अशफाक के भाई इश्तियाक ने बताया कि रविवार की देर शाम परोस के ही अफाक का बकरी उनके मकई के खेत में जा कर फसल खा रहा था। इसी बात को कहने वह अफाक के पास गए कि हमारा मकई क्यों चरा दिए, इसी बात को लेकर अफाक ने अपने भाईयो के साथ मिलकर लाठी, भाला, रड लेकर मारपीट करने लगे, मारपीट की जानकारी मिलते ही उनके भाई अशफाक और बेटा एहतेशाम गाजी पहुंचे इसके बाद अफाक के द्वारा उनके भाई और बेटे के साथ भी मारपीट की गई। जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जहां हायर सेंटर पहुंचने के बाद चिकित्सक ने मोहम्मद अशफाक को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने मृतक अशफाक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है। वही मामले को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image