 
                        पटना: महागठबंधन की घोषणा पत्र जारी किये जाने के बाद सभी नेता लगातार NDA पर सवाल उठा रहे थे कि अब तक न तो मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया और न ही उन लोगों ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। विपक्ष लगातार NDA पर विजनलेस होने की बात कह रहा था लेकिन शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य सभी घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साझा मेनिफेस्टो 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है। अब विपक्ष NDA की घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाने लगे हैं।
उनके लिए जो असंभव था हमने कर दिखाया
मीडिया से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव की पुत्री एवं पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद मीसा भारती ने NDA की घोषणा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि NDA एक करोड़ नौकरी कहां से देगा, वे इसके लिए पैसा कहां से लायेंगे यह बताना चाहिए। मीसा भारती ने कहा कि पहले जब तेजस्वी ने दस लाख नौकरी देने की बात की थी तब NDA के लोगों ने सवाल किया था कि पैसा कहां से लायेगा। हमलोगों ने अपने बाप के घर से पैसा लाकर सरकारी नौकरी दी। यह काम हमलोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से ही करवाया जो कहा करते थे कि यह कुछ काम करना जानता है जी। मीसा भारती ने कहा कि 18 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वह ऐसी बातें किया करती थी और जब हम सरकार में आये तो उनके हाथों से ही नियुक्ति पत्र का वितरण करवाया। उनके असंभव वाले काम को भी संभव कर दिखाया।
उनके कहने - करने में अंतर
20 वर्षों के शासनकाल में जब उनका मन शासन चलाने में नहीं लगता था तब हमलोग उनके साथ दो बार गए ताकि उनका मन लगा रहे। हम सब लोगों ने बिहार के युवाओं की चिंता की और ऐसे काम किये जो NDA की सरकार 18 वर्षों में नहीं कर सकी। अब उनके गृह मंत्री बिहार में आ कर खुले आम कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है इसलिए यहां फैक्ट्रियां नहीं लग सकती। ये लोग सिर्फ घोषणा करते हैं, बाकि उनके लिए कुछ भी करने और कहने में आसमान जमीन का फर्क है। इस दौरान मीसा भारती ने मोकामा में एक नेता की हत्या और आरा में पिता पुत्र की हत्या पर बात करते हुए कहा कि अभी यह जो लगातार घटनाएं घट रही हैं क्या इस समय भी लालू-राबड़ी की सरकार है। इनकी समझ में कुछ आ नहीं रहा है फिर भी कहते है कि सुशासन की सरकार है।