Join Us On WhatsApp

PNB बैंक से लूट के लिए बदमाशों ने बनाया सुरंग, CCTV खंगाल रही पुलिस

Miscreants made a tunnel to rob PNB Bank, Police is checking

बिहार में अपराध पर विराम लगाने के लिए पुलिस महकमे की ओर से एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है. एक तरफ जहां अपराधियों के हौंसले बुलंद दिखते हैं और वे बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं. इसके साथ ही आए दिन पुलिस को खुली चुनौती देते है. ऐसे में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए तमाम तरह के तिकड़म भिड़ाए जा रहे हैं. इसी क्रम में खबर दरभंगा से है, जहां PNB बैंक से लूट की योजना बदमाशों की ओर से की गई. 

दरभंगा जिले के पतोर थाना क्षेत्र के आनंदपुर सोहड़ा के पीएनबी बैंक में सुरंग बना कर लूटने का प्लान अपराधियों द्वारा बनाया गया. हालांकि, बदमाशों का यह प्रयास असफल रहा. जानकारी के मुताबिक, बैंक के पीछे दिवाल के बगल से सुरंग बनाकर अपराधी बैंक में रखे रूपए पर नजर बनाए हुए थे. लेकिन, उनके मनसूबे में वो कामयाब नहीं हो सके. कहा जा रहा है कि, चार से पांच फीट तक सुरंग की खुदाई कर दी गई थी.

इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि, शायद पत्थर या कोई ठोस चीज होने से आगे सुरंग नहीं खोद पाए. लेकिन, उनकी करतूत बैंक में लगे CCTV में दिख रहा है. दो बदमाश दिख रहे हैं. हालांकि, पूरे घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दिया गया है. पुलिस जांच के बाद आगे पूरे मामले के बारे में कुछ बता पायेगी. 

दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp