Join Us On WhatsApp

लापता गुड्डू के परिजनों ने पटना के दानापुर में काटा बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज..

Missing Guddu's family members created a ruckus in Danapur,

Danapur:-पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ निवासी मोतीझरी देवी के पति गुड्डू राय के 23 दिन से लापता रहने पर परिजनों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। युवक की बरामदगी न होने से नाराज़ परिजनों व स्थानीय लोगों ने दानापुर बस स्टैंड के समीप टायर जलाकर आगजनी की और मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि गुड्डू राय के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।

मोतीझरी देवी ने बताया कि 5 मई की शाम उनके पति गुड्डू राय ने दीघा जाने की बात कही थी, लेकिन रात तक जब वे घर नहीं लौटे, तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन के बावजूद कुछ पता नहीं चला।

उन्होंने बताया कि मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटाया है। परिजनों का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को ले जाते हुए देखा गया है, बावजूद इसके पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़े गए धीरज कुमार से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।गुस्साए परिजनों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया, जिसमें दो-तीन लोग घायल भी हो गए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बुधवार को कुछ लोगों ने गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम किया था, जिसे पुलिस ने हल्के बल प्रयोग से हटाया। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp