Motihari :-ट्रेन ड्राइवर के सूझबूझ से मिथला एक्सप्रेस डिरेल होने से बाल-बाल बची गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
दरअसल मिथला एक्सप्रेस हावड़ा से रक्सौल जंक्शन आ रही थी। रक्सौल नहर पर रेलवे ढाला के बन्द होने के कारण एक बाइक सवार बगल से पटरी क्रॉस करने की कोशिश कर रहा थ, लेकिन उसकी बाइक रेल पटरी के बीच फंस गई। बाइक सवार बाइक निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन असफल रहा। इसी दौरान बार बार हॉर्न बजाते हुए मिथला एक्सप्रेस आ गई। तब बाइक सवार ने पटरी के बीच बाइक छोड़कर हट गया। ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन तो रोकी लेकिन बाइक को कुछ दूर घसीट दिया। उंसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन से उतर कर बाइक हटवाया और आरपीएफ को सूचना देकर ट्रेन को रक्सौल जंक्शन के लिए प्रस्थान किया. गाड़ी आने तक बाइक सवार वहां खड़ा रहा लेकिन जो ही वहां पुलिस के आने की बात हुई तो वह फरार हो गया.
वही ट्रेन के काफी देर तक रुकने पर पैसेंजर भी उतरकर इंजन के पास आ गए हैं और जब पूरा मामले की जानकारी मिलने पर ईश्वर और ड्राइवर का धन्यवाद किया.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट