Daesh NewsDarshAd

मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के सवाल पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी,

बोले आपलोग चिंता मत कीजिए निशांत की,

जिस दिन निशांत को राजनीति में आना होगा,

और जिस दिन उनके पिता जी नीतीश कुमार चाहेंगे 1 सेंकेंड का देरी नहीं लगेगा,

आपलोग निशांत की चिंता मत कीजिए,

वही तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा,

तेजस्वी जी अपने भाई तेजप्रताप और बहन मीसा भारती की चिंता करें,

भगदड़ JDU में नहीं RJD में मचने वाली है,

वैसे तेजस्वी यादव को हमलोग सीरियस नहीं लेते हैं,

जिनको अच्छे-बुरे का कोई ज्ञान नहीं,

हमारी सरकार उन्हें खटारा दिखती है,

यही इनकी समझ है तो जरा अपने माता-पिता की सरकार के बारे में बताएं,

जिनके शासनकाल में बिहार का भट्ठा बैठ गया था,

वही कृष्णा अल्लावारु पर बोले अशोक चौधरी,

अभी नए -नए आए हैं पहले पूरा बिहार घूमें,

तब जाकर कुछ बोलें..

Darsh-ad

Scan and join

Description of image