वक्फ बोर्ड को लेकर बनाई गई जेपीसी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी का बिहार दौरा स्थगित हो गया है बिहार दौरा स्थगित होने पर अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा कि कुछ कारण बस या उपचुनाव के कारण लग रहा है कि बिहार दौरा स्थगित हो गया है।दो-तीन दिनों के अंदर में फिर नई डेट की घोषणा होगी।चारों सीट पर हो रहे उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता सभी के लिए काम करते हैं और जाति धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगते हिंदू मुसलमान सिख इसाई सभी के लिए काम करते हैं इसलिए हम लोगों की जीत सुनिश्चित है लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार में उतरने पर कहा
कि ठीक है सभी दल अपना अपना चुनाव प्रचार करते हैं ,उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित तौर पर हमारे नेता ने जो काम किया है उस पर बिहार की जनता भरोसा करती है,तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार को यह कहे जाने पर के मुंह में गांधी है और दिल में गोडसे है उन्होंने कहा कि वह बौखला गए हैं परेशान हो गए हैं इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं,उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के चुनाव प्रचार से भी कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि नीतीश कुमार मुस्लिम हिंदू सबके लिए काम करते हैं।