Daesh NewsDarshAd

मंत्री मंगल पाण्डेय का बड़ा बयान

News Image

 बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जमकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है और कहा है कि वह राजनीतिक रूप से बेरोजगार है इसीलिए रोजगार खोजने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं उन्होंने कहा कि आज उन्हें बिहार की माता बहन याद आ रही है आज से कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव ने बिहार के महिलाओं के लिए क्या कुछ कहा था सभी को याद है और वह चाहते हैं कि महिलाओं को प्रलोभन देकर उनका वोट वह ले ले ऐसा नहीं हो सकता है बिहार की महिला उनके परिवार और उनकी पार्टी के बारे में सब कुछ जानती है उन्होंने कहा कि जिस तरह का आचरण उनके परिवार के लोगों का है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है तेजस्वी यादव खुद भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा झेल  रहे हैं और अभी बेल पर हैं उनके पिताजी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भी जा चुके हैं और भ्रष्टाचार के आरोपी भी हैं इन सब बातों को बिहार की जनता अभी तक नहीं भूली है इसीलिए उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बी पी एससी के प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जो कुछ हुआ हमें लगता है कि सब सुनियोजित तरीके से करवाया गया है प्रशासन इसकी जांच कर रही है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगा वहीं उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान को लेकर बात करती है जो पार्टी लगातार सत्ता में रहकर संविधान की धज्जियां  उड़ाया है उन्हें आज संविधान याद आ रहा है देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और संविधान के तहत देश को चलाया जा रहा है  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image