स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को नौटंकी करार दिया है
उनसे पूछा गया कि प्रशांत किशोर जहां आमरण अनशन कर रहे हैं वहां लाखों का वैनिटी वैन खड़ा है उन्होंने कहा कि मैं भी सुना है हमें लोगों ने बताया है मेरा 35 साल का राजनीतिक अनुभव है आज तक किसी भी धरना प्रदर्शन आमरण अनशन में लाखों का वैनिटी वैन तो मैं नहीं देखा यह कुछ नहीं है यह नौटंकी है