Join Us On WhatsApp

मंत्री नितिन नवीन का लालू यादव पर बड़ा बयान

Mntri nitin nvun ka lalu yadv pr bda byan




 मंत्री नीतिन नवीन ने तेजस्वी यादव लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है  


 उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को इस बात की जानकारी है कि पहले जो बिजनेस मीट हुआ था उसमें कितने का किसी को कितने निवेश हुआ था उनका कोई जानकारी नहीं है.


 उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी को कोई जानकारी नहीं है लालू प्रसाद यादव ऐसे व्यक्ति हैं जो जिनके समय में अपराध होता था और अपराधी मुख्यमंत्री आवास में आते थे उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव जी आपके और आपके परिवार के नाम पर कोई भी कंपनी बिहार में निवेश करने नहीं आएगी नाम सुनकर ही भाग जाएगी


 उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों का जो प्रदर्शन चल रहा है इस पर बिहार लोक सेवा आयोग देखेगा अगर कोई कमियां है तो बिहार लोक सेवा आयोग पर विचार करेगा और बिहार लोक सेवा आयोग की देख सकता है 




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp