Daesh NewsDarshAd

मंत्री सुमित सिंह पर भड़की राजद

News Image

मंत्री सुमित सिंह के बयान पर भड़की आरजेडी 

राज्यसभा संसद मनोज झा बोले 

नीतीश जी के मंत्री ने तेजश्वी जी के कमिटमेंट माई बहिन मान योजना पर बड़ी अशोभनीय टिपण्णी की है 

उनको गाली लगेगी ही योजना 

उनकी पूरी सोच समझ में सबके प्रति ऐसी भाव है 

तेजश्वी जी के इस कमिटमेंट का स्वागत कीजिए ना 

उसको गाली गलौज की भासा में मत नवाज़िये 

सामाजिक परिवर्तन के बदलाव मायी बहिन मान योजना आपको गली जैसा साउंड करता हो तो आपको ईश्वर सद्बुद्धि दे

 मंत्री सुमित सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव महिलाओं के लिए जी योजना की घोषणा की है माई बहन मान सम्मान योजना वह दरअसल गली लगता है इसी पर राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा भड़क गए हैं  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image