बिहार में शिक्षा विभाग में नौकरियों का क्रेडिट तेजस्वी यादव के लेने पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने नेता विरोधी दल पर बड़ा हमला बोला है । मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि फरवरी 2021 मे शिक्षा विभाग का प्रभार CM ने मुझे दिया । 10 अगस्त 2022 तक शिक्षा विभाग मेरे ही प्रभार मे था । सीएम से परामर्श कर अगस्त 2021 मे नियुक्ति का फैसला लिया गया । प्रधान शिक्षक प्रधानाध्यापक की नियुक्ति का फैसला लिया गया । और तेजस्वी इसे अपनी उपलब्धि बता रहे ।बिहार के लोगो के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है । नीतीश कुमार नेतृत्व मे हमारे सरकार की काफ़ी उपलब्धि रही है । किसी विपक्षी नेता मे ये कहने की हिम्मत नहीं की विकास नहीं हुआ । लेकिन अब विपक्षी नेता चोर दरवाजे से हमारी उपलब्धि को अपना बता रहे । RJD नेता परेशान हैं की शिक्षकों के हजारों पद पर आसानी से नियुक्ति हो गई । लोग भी नीतीश कुमार के काम से प्रभावित हैं । RJD नेता घुसपैठ करके हमारी उपलब्धि का श्रेय हड़पने के चककर मे है । लेकिन यहाँ की जनता समझती है की नीतीश कुमार जब सरकार में होते हैं तो सरकार का हर फैसला उन्ही का होता है ।