Join Us On WhatsApp

मंत्री विजय चौधरी की प्रेसवार्ता

Mntri vijy chaudhri ki pressvarta

मंत्री विजय चौधरी का प्रेस कॉन्फ्रेंस 


Cm ने बेरोजगारो को नौकरी देने का ऐलान किया था


आज CM ने 6341 कनीय अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिया 


श्रम संसाधन विभाग की ओर से 600 अनुदेशको को नियुक्ति पत्र दिया गया


ये नियुक्ति सरकार की कोशिशो के कारण हुईं


कई गतिरोध दूर कर नियुक्ति हुई. सात सालो से नियुक्ति रुकी हुई थी मामला न्यायालय में गया


Cm से परामर्श कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई


हमारे परामर्श को हाई कोर्ट ने माना और उसके आधार पर नियुक्ति हुई


चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी. पहले 10 लाख लक्ष्य था.


कुछ लोग नौकरी देने का दावा करते थे. आज उनके सरकार में नहीं रहने के बाद भी नौकरी दी जा रही


नीतीश कुमार ने आज नौकरी दी आगे भी देंगे




विजय चौधरी ने राहुल गाँधी पर बोला हमला


राहुल गाँधी जहाँ जाएंगे अपनी ही पार्टी का नुकसान करेंगें


राहुल गाँधी जातीय गणना को समझ नहीं पाए हैं  वो लगता है पूरे अभी जगे नहीं हैं


देश में जातीय गणना को लेकर नीतीश कुमार ने मिशाल कायम की है



तेजस्वी यादव के बयान पर विजय चौधरी का हमला


बिहार में अल्पसंख्यक पर जुल्म को लेकर तेजस्वी यादव ने दिया था बयान 


देश के अल्पसंख्यको को पूरे देश में अगर किसी एक नेता पर भरोसा है वो नीतीश कुमार हैं


नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए सिर्फ नारे नहीं लगाए बल्कि काम भी किया है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp