Motihari - पूर्वी चंपारण जिले में हाल के दिनों में भीड़ के द्वारा पुलिस को निशाना बनाए जाने की घटना में बढ़ोतरी हुई है I इससे बचाव को लेकर पुलिस ने अब नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.मोतिहारी पुलिस अब भीड़ के खिलाफ मिर्ची ग्रेनेड का प्रयोग करेगी।
बताते चलें कि जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भी पुलिस के साथ ग्रामीणों के दबंगई की तस्वीर सामने आयी है। पहाड़पुर में जहाँ पुलिस के दारोगा और होमगार्ड के सिपाही पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था तो आज सुबह सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर पंचायत के भावनीपुर में एक आरोपी को पकड़ने के दौरान चैकीदार के कब्जे से आरोपी को छुड़ाकर ग्रामीणों ने भगा दिया है। इस मामले में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया है कि सरकारी काम मे बाधा पहुँचाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पहाड़पुर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ वीर की आक्रामकता को लेकर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि आरोपियों की सिनाटकर कार्रवाई की जा रही है वहीं अब इस तरह की भीड़ के खिलाफ पुलिस मिर्ची ग्रेनेड का इस्तेमाल करेगी, ताकि भीड़ में शामिल लोगों के शरीर पर किसी तरह का नुकसान भी ना हो और तत्काल हुए बड़ी कार्रवाई न कर पाए क्योंकि मिर्ची ग्रेनेड की वजह से कुछ देर के लिए आंखों पर असर पड़ता है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट