Daesh NewsDarshAd

मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह का झारखण्ड दौरा, आज संकल्प पत्र होगा जारी..

News Image

Ranchi - झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. आज से झारखंड में बीजेपी के बड़े नेताओं का दौर शुरू होने वाला है आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में तीन जन सभाओं को संबोधित करेंगे, और चुनाव को लेकर पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे. इसके लिए अमित शाह रांची पहुंच चुके हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह दस बजे बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। इसके बाद वे घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. इसको लेकर रैली स्थल पर काफी तैयारी की गई है और बीजेपी के ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने की कोशिश की जा रही है. आज अमित शाह के कार्यक्रम के बाद कल 4 नवंबर को  सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वे दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के 1 दिन बाद 5 नवंबर को  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड के दौरे पर आएंगे और जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों का दौरा झारखंड चुनाव को लेकर हो चुका है लेकिन चुनाव की घोषणा और नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद अब बीजेपी बड़ी जनसभा कर रही है. अभी तक झारखंड के नेता और कई केंद्रीय मंत्री के साथ ही  पार्टी के प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी के रूप में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं और जनसभा के साथ ही पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर जीत की रणनीति बना रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image