पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज एक सप्ताह का समय बचा है। इससे पहले बिहार में दिग्गज नेताओ का क्षेत्र भ्रमण काफी जोर शोर से जारी है। गुरुवार को चुनाव प्रचार में निकलने से पहले मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने NDA की सरकार और भाजपा पर जम कर हमला किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में NDA की सरकार बनी तो एक बार फिर से बिहार के लोगों को काम काज के लिए दुसरे राज्यों का ही शरण लेना पड़ेगा।
जनता इन्हें सबक सिखाएगी
तेजस्वी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह केवल हवावाजी करते हैं, उन्होंने पहले ही कह दिया है कि बिहार में जमीन नहीं है इसलिए यहां फैक्ट्री लगाना संभव नहीं है। इसका मतलब है कि देश में फैक्ट्रियां केवल गुजरात में लगेंगी और बिहार से मजदुर वहां मजदूरी करने जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हों या गृह मंत्री वोट लेने बिहार आयेंगे और फैक्ट्री गुजरात में लगायेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाएगी।
यह भी पढ़ें - मल्लाह का बेटा बन सकता है डिप्टी CM तो मोहम्मद का बेटा..., ओवैसी ने तेजस्वी और सहनी को लेकर कहा...
बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं गुजरात के लोग
तेजस्वी ने कहा कि ये लोग बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं। बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि अब बिहार को बिहारी ही चलाएंगे कोई गुजराती नहीं। हम बिहार की जनता से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन करते हैं कि इन्हें ऐसी सबक सिखाएं कि ये लोग दुबारा झूठ बोलने की हिम्मत न कर सकें वहीँ बिहार को भी पीछे जाने से बचाएं। अगर यह लोग आ गए तो बिहार दुबारा पीछे चला जायेगा।
महिलाओं को रिश्वत दे रही NDA सरकार
तेजस्वी ने कहा कि पिछले 24 तारीख को बिहार सरकार ने महिलाओं को पैसे बांटे और आज भी दस लाख महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं। इस समय निर्वाचन आयोग की नैतिकता कहां चली गई है। ऐसी कौन सी इमरजेंसी आ गई है कि इन्होने पिछले 20 साल में महिलाओ को 1 रूपये भी नहीं दिए अब चुनाव सर पर है तो महिलाओं को रिश्वत दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - बिहार में आज गरजेंगे मोदी और प्रियंका तो भाजपा जारी करेगी घोषणा पत्र, बढ़ गई है चुनावी सरगर्मी...