भारतीय क्रिकेट टीम के पॉपुलर खिलाड़ी मोहम्मद शमी को लेकर पिछले दिनों से लगातार चर्चा हो रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी को लेकर खबर थी कि, चौथे टेस्ट मैच में वह खेल सकते हैं. लेकिन, इन तमाम चर्चाओं के बीच शमी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं. टीम इंडिया में वापसी के लिए शमी घरेलू क्रिकेट में जमकर मेहनत कर रहे हैं.
तो वहीं, घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन क्वार्टर फाइनल मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. बड़ौदा के खिलाफ मैच में शमी ने चार ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 43 रन खर्च दिए. इस दौरान उन्होंने दो विकेट भी लेकिन, रन खर्च करने के मामले में वह काफी महंगे साबित हो गए.
बता दें कि, गेंदबाजी में फ्लॉप होने के होने के बावजूद मोहम्मद शमी ने टी20 फॉर्मेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मोहम्मद शमी ने टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरा करने का कारनामा किया है. ऐसा करने वाले शमी भारत के 8वें गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी से पहले यह कारनामा भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह और उमेश यादव भी कर चुके हैं.