Join Us On WhatsApp

मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, तलवार से हमला कर युवक की हत्या

"Moharram ke juloos ke dauran do samudayon ke beech jhagda,

Motihari : मोतिहारी में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक युवक अजय यादव की मौत हो गई। वहीं इस घटना में चार लोग घायल हो गए। घटना पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र के कोठिया बाजार की है। घायल धनंजय कुमार ने बताया कि, वार्ड सदस्य अपने 30-35 समर्थकों के साथ मुहर्रम के मेले से लौट रहा था, जब उन्होंने अचानक दूसरे समुदाय के युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें अजय यादव की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य युवक घायल हो गए। जिन्हें मुजफ्फरपुर के SKMCH में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई है। वहीं DIG हरकिशोर राय खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की। वहीं इस वारदात में 12 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इश मामले को लेकर स्थानीय विधायक श्याम बाबू यादव ने कहा कि, अजय यादव की हत्या एक साजिश के तहत की गई है और प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए कहा गया है ।


मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp