Join Us On WhatsApp

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण...

Moharram ko lekar shanti samiti ki baithak sampann, Moharram

Jehanabad : जहानाबाद समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आगामी 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक का उद्देश्य जिले में मोहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण, समरस और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति के सदस्यों से विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों के सभी सुझावों को गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि इन सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करें। विशेष रूप से विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि वह ताजिया मार्ग पर स्थित सभी बिजली तारों की जांच करें और जहां आवश्यक हो, वहां तारों की ऊँचाई सुनिश्चित करें ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि जिले में पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी मोहर्रम का आयोजन पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण वातावरण में किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों के सहयोग से सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp