Vaishali : वैशाली जिले के हाजीपुर के करबला में दो मोहर्रम जुलूस आपस मे भीड़ गए। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और दोनों एक दूसरे पर पत्थर से हमला करते रहे जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान पत्थरबाजी में दोनों तरफ के कई लोग घायल होने की सुचना है। लेकिन, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। बताया गया कि, जिले की बिदुपुर से पहुंचे अखाड़ा कर्बला के गेट पर सोमवार की सुबह आमने-सामने हो गए और जमकर अपने कर्तव्य दिखाने के लिए एक दूसरे से भिड़ गए। वहीं देखते ही देखते रण क्षेत्र में पूरा माहौल तब्दील हो गया और एक दूसरे पर पत्थर चलाने लगे। इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया।
वहीं पुलिस दोनों अखाड़े के लोगों को समझा बूझकर शांत कराई। वहीं देखा जाए तो अभी भी सड़कों पर पत्थर बिखरा हुआ है। बता दें कि, हाजीपुर के कर्बला मैदान में विभिन्न क्षेत्रों से दर्जन घर से ज्यादा अखाड़ा अपने कर्तव्य को दिखाने के लिए पहुंचते है जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाता है। वहीं सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, बिदुपुर से आएं अखाड़ा कर्बला के गेट पर आपस में भिड़ गए। वहीं दोनों अपने खेल दिखाने के लिए आपस में भिड़े हैं। हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को शांत कराया है। फिलहाल, पुरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट