Daesh NewsDarshAd

मोकामा गैंगवार फायरिंग: आरोपी सोनू समेत कई गिरफ्तार, अनंत सिंह पर कार्रवाई की मांग..

News Image

Mokama :- मोकामा में गैंगवार में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. बाढ़ अनुमंडल के एएसपी राकेश कुमार ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.इस संबंध में केस में सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है वही रौशन  को भी पकड़ा गया है, 

गिरफ्तार में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थक भी हैं. वही इस संबंध में आरोपी सोनू के पिता और हाईकोर्ट में वकील प्रमोद कुमार ने कहा है कि पुलिस के कहने पर उन्होंने अपने बेटे सोनू को सरेंडर कर दिया है. उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है पर जिस समय यह घटना हुई उस समय वे हाईकोर्ट में थे और इससे संबंधित दस्तावेज उनके पास है वे पुलिस को हर तरह का सहयोग जांच में देने को तैयार हैं. प्रमोद कुमार ने कहा है कि उन्हें बिहार सरकार और पटना पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा है.

 

प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे सोनू को सरेंडर करा दिया है ऐसे में पुलिस अब पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को भी गिरफ्तार करें, अगर ऐसा नहीं होता है तो यह न्याय संगत कार्रवाई नहीं होगी

 बताते चलें कि आज सुबह  मुकेश के घर के बाहर फायरिंग की खबरें आई थी जिसके बाद स्थानीय थाना के साथ ही बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. वहां से तीन खोखा बरामद किया गया है. एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि दोनों मामलों की छानबीन पुलिस कर रही है और दोनों को एक साथ जोड़कर देख रही है, पुलिस सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image