Join Us On WhatsApp

गया जी में किसानों की महीनो की मेहनत हुई राख, इलाके में मची सनसनी...

गया जी में किसानों की महीनो की मेहनत हुई राख, इलाके में मची सनसनी...

Months of hard work of farmers in Gaya went to ashes.
गया जी में किसानों की महीनो की मेहनत हुई राख, इलाके में मची सनसनी...- फोटो : Darsh News

गया जी: गया जी जिले के वजीरगंज प्रखंड के काझा और करजरा गांव में अगलगी की दो अलग-अलग घटनाओं ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से जहां किसानों में दहशत व्याप्त है, वहीं प्रशासन के प्रति नाराजगी भी बढ़ती दिख रही है। ताजा मामले में दोनों गांवों में कुल सात बिगहा से अधिक धान की फसल जलकर राख हो गई, जिसका अनुमानित मूल्य लाखों रुपये बताया जा रहा है।

पहली घटना शनिवार को करजरा गांव में हुई, जहां किसान देवेंद्र सिंह अपने खलिहान में कटे हुए धान के बोझे रखे हुए थे। देर शाम अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरे खलिहान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद खलिहान में रखा 85 बोझा धान पूरी तरह से जल गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

यह भी पढ़ें     -        CSP संचालिका ने ससुर को पैसे निकालने भेजा बैंक फिर हो गया कांड, पुलिस जुटी जांच में...

वही, दूसरी घटना शनिवार दोपहर काझा गांव में हुई। गांव के दो किसान उत्तम कुमार और वीरेन्द्र कुमार अपने-अपने खलिहान में कटाई की गई फसल रखते थे। अचानक उठी आग की लपटों ने पलक झपकते ही दोनों किसानों के खलिहान को घेर लिया। आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब पांच बिगहा में फैली धान की फसल देखते ही देखते राख में बदल गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन ग्रामीणों ने शंका जताई है कि सूखे मौसम और लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएँ बढ़ रही हैं।

दोनों घटनाओं के बाद गांव के मुखिया राजकुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन लगातार हो रही ऐसी घटनाएँ बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि किसान मेहनत कर फसल को खलिहान तक लाते हैं, लेकिन आगलगी का शिकार होकर उनका सालभर का परिश्रम बर्बाद हो जाता है।

मुखिया ने इसकी जानकारी सीओ कार्यालय को दे दी है और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि आग से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता बढ़ाई जाए और फायर सेफ्टी के उचित प्रबंध किए जाएँ, ताकि किसानों की मेहनत यूँ ही राख न बनती रहे।

यह भी पढ़ें     -        अपराधियों के विरुद्ध STF की कार्रवाई लगातार जारी, पटना के कुख्यात को कोलकाता से तो वैशाली...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp