Daesh NewsDarshAd

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग का आरोपी मोनू अभी भी फरार, बिहार के साथ झारखंड में भी रेड..

News Image

Barh :- पटना जिले के मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में सोनू-मोनू गिरोह और अनंत सिंह समर्थकों के बीच गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार  हो रही है। इस मामले में पुलिस ने सोनू मोनू गिरोह एवं अनंत सिंह दोनों पर मामला दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा सोनू और रौशन की गिरफ्तारी भी की गई और  उन्हें फुलवारी जेल में भेज दिया गया था वहीं अनंत सिंह द्वारा कोर्ट में सरेंडर करने के बाद 14 दिन के न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल भेजा गया।

 इस पूरे मामले में मोनू तथा अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। रात भर झारखंड, मुंगेर, और लखीसराय की पुलिस  द्वारा उनके मुख्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है लेकिन  पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा । प्राथमिकी में AK 47 के मामले का भी विवरण है जिसको लेकर STF की टीम भी छापेमारी में जुटी है। इस पूरे मामले पर ए एसपी बाढ़ राकेश कुमार ने कहा कि.इस घटना से संबंधित अनंत सिंह और सोनू , मोनू पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें दो पर उचित कार्रवाई की गई है और अब इस मामले में मोनू की गिरफ्तारी के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है उन्होंने कहा कि इस संबंध में वारंट तथा कुर्की जब्ती के लिए भी कोर्ट से इजाज़त ली जाएगी। आगे जो भी साक्ष्य पाए जाएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image