Gaya - शहर के प्रतिष्ठित श्री गणपति भंडार में शुक्रवार रात बड़ी चोरी हुई। दुकान के मालिक संजय भारद्वाज के मुताबिक, रात 9 बजे दुकान बंद कर घर लौटे। सुबह जब उनका बेटा अभिषेक दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा शटर डाउन था लेकिन ताला गायब। अंदर दशकों पुराने लॉकर को लेजर मशीन से काटकर चोर 15 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के सिक्के चुरा ले गए। गोदाम की गद्दी पूरी तरह से अस्त व्यस्त पड़ी थी। अचरज की बात यह है कि गोदाम का इलाका दिन रात व्यस्त रहता है। इसके बावजूद बड़ी चोरी की घटना वह भी फ्रंट से होना पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े कर रहा है। इस घटना से गोदाम में कारोबार करने वाले कारोबारी भयभीत थे। गौरतलब है कि संजय भारद्वाज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष थे।
चोरों ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों का एंगल घुमा दिया और गोदाम का डीवीआर उखाड़ ले गए। गोदाम के मेन शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसने के बाद लॉकर को बारीकी से काटा गया। घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है
गया चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि गश्ती में लापरवाही की वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अधिकारियों से मांग की गई है कि अगर जल्द चोरों को पकड़ा नहीं गया, तो व्यापारी आंदोलन करेंगे।पीड़ित भारद्वाज ने बताया कि दशकों पुराना लॉकर उनकी दुकान की पहचान था, लेकिन अब वह भी सुरक्षित नहीं रहा। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से रात की गश्त बढ़ाने की मांग की है। बड़ी घटना को देखते हुए स्थानीय तनक और डीएसपी के साथ सीनियर एसपी आशीष भारती बीमा के पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन कर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया.
गया से मनीष की रिपोर्ट