Desk - बड़ी खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा से है जहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई जिसमें 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर से रानीखेत जा रही इस बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई जिसकी वजह से कम से कम 36 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अभी भी गंभीर हैं और इस हादसे में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की विशेष जांच करने का आदेश दिया है. मृतक के परिवार के लिए चार-चार लाख और घायलों के लिए एक-एक लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है.
इस हादसे की सूचना के बाद प्रशासनिक और पुलिस की कई टीम में मौके पर पहुंची हुई है. सुदूरवर्ती इलाका होने की वजह से प्रशासनिक टीम को आने में काफी देर हुई इस बीच स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद राहत कार्य किया और कई घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजने में लोकल पुलिस की मदद की.