Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दानापुर में पूर्व आर्मी जवान के घर 40 लाख से ज्यादा की चोरी..

More than 40 lakh rupees stolen from former army jawan's hou

Danapur:- रिटायर्ड फौजी के घर बड़ी चोरी की घटना पटना के दानापुर में हुई है, सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह बड़ी घटना दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर की है. रोड नंबर 9 ए स्थित पूर्व सैनिक राम प्रबोध सिंह के घर चोरों ने  करीब 40 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया।इस सम्बन्ध में पूर्व सैनिक राम प्रबोध सिंह  ने कहा कि वे 11 मई को अपने पूरे परिवार के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने नालंदा जिले के अपने पैतृक गांव लेलुआडीह गए हुए थे। 12 मई की शाम जब वह घर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। ग्राउंड फ्लोर पर सब कुछ सामान्य मिला, लेकिन जैसे ही वह पहले फ्लोर पर पहुंचे तो पता चला कि वहां के दो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी, गोदरेज और पलंग तक खंगाल डाले।चोरों ने उनकी दो बहुओं के करीब 40 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद उड़ा लिए।

उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच की।दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गृहस्वामी की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही चोरों को पकड़ने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp