Daesh NewsDarshAd

ग्लेशियर फटने से 40 से ज्यादा मजदूर फंसे, संबंधित परिवार में मचा कोहराम.

News Image

Desk:- उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से 57 से ज्यादा मजदूर एक साथ दब गए, इनमें से 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल गया है जबकि 47 मजदूर अभी भी जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.। 

 इन मजदूरों को बचाने के लिए बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। आर्मी और आईटीबीपी मौके पर  राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं पर मौसम की वजह से उन्हें परेशानी आ रही है. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की सहायता नहीं ली जा पा रही है इसलिए फंसे हुए मजदूर तक पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है. इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की है वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ग्लेशियर टूटने की वजह से कुल 57 मजदूर फंस गए थे इनमें से 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आपदा विभाग द्वारा लगातार वहां काम किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि फंसे हुए मजदूरों को जल्द ही सुरक्षित वापस निकल जा सकेगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image