Breaking :- शुक्रवार को आई भूकंप ने भारी तबाही लाई है. अकेले म्यांमार में 694 लोगों के भूकंप में मारे जाने की पुष्टि स्थानीय सरकार ने की है, जबकि 1670 के घायल होने की बात कही गई है, वहीं थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, और 100 से ज्यादा लोग वहां लापता है, चीन में भी दो लोगों के मरने की खबर है. भूकंप के झटके भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी महसूस किए गए थे लेकिन यहां जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
शुक्रवार को आए इस विनाशकारी भूकंप के बाद राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है भारत की तरफ से म्यांमार के लिए 15 टन राहत सामग्री भेजी गई है, इनमें खाद्यान्न और दवाई मुख्य रूप से है.
बताते चलें कि म्यांमार में बेहद ही शक्तिशाली भूकंप से धरती कांप उठी। इसका असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी देखने को मिला है। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत भूकंप के झटकों से भरभराकर ढह गई। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं। इसके अलावा कई इमारत मंदिर घर और पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. हवाई, जहाज ट्रेन कब भूकंप के दौरान की तस्वीर वायरल हो रही है जो डराने वाली है.