Gaya :- 8 वीं की छात्रा ने अपनी सगी मां के खिलाफ जबरन देह व्यापार करने का आरोप लगाई है. इस आरोप से हर कोई हैरान है, वही शिकायत के बाद पुलिस पर मामले को लेकर लापरवाही का आरोप लगा है जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में कंप्लेंट केस किया है.
मां बेटी के रिश्ते को तार-तार करने वाली यह घटना गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की मौत कुछ महीने पहले हो गई थी, जिसके बाद खुद उसकी सगी मां जबरन देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगी. इसका विरोध करने पर घर में रस्सी से बांध कर पिटाई किया करती थी. कई बार उसे नशे की सुई और दवा दे देती थी. इससे परेशान होकर वह किसी तरह भाग कर गांव के ही एक महिला के पास जा पहुंची और उसे पूरी घटना के बारे में बताया.इसके बाद महिला ने नाबालिग को लेकर बुनियादगंज थाना में इसकी शिकायत का आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं कि उसके बाद निराश होकर हुआ गया सिविल कोर्ट पहुंची और कंप्लेंट केस दर्ज कराया है.छात्रा ने अपनी मां के साथ ही 3 व्यक्तियों के विरुद्ध शिकायत की है. अब देखना है कि पुलिस की जांच में छात्र के आरोप सही है, या फिर कोई और इसमें मामला है, क्योंकि कई मामलों में ऐसा देखा गया है की छात्रा को प्रेम प्रसंग या अन्य मामलों में मना करने पर मां पिता के खिलाफ छात्रा प्रेमी या अन्य के बहकावे में आकर गंभीर और झूठे आरोपों लगा देती है,पर अगर मां पर लगे आरोप सही है तो फिर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.