Sitamarhi :- बड़ी दुखद खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से है जहां एक हादसे में मां और उसके दो मासूम बेटे की एक साथ मौत हो गई, वहीं मृतक महिला का पति की जान किसी तरह से बच पाई है.
मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता पूर्वी पंचायत के निवासी लाल बाबू दर्जी अपने परिवार के साथ बैरगनिया स्थित मजार से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बैरगनिया अख्ता पूर्वी घाट पर लालबाबू दर्जी की बाइक अनियंत्रित होकर बागमती नदी में गिर गई.इसके बाद लालबाबू दर्जी ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन उनकी पत्नी नजमीन खातून और उनके दो 2 और 4 साल के मासूम बच्चे बागमती नदी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ और पुलिस की टीम मौके पर जुटी और फिर सभी डेड बॉडी को नदी से बाहर निकला गया.