Nalanda - अपनी बेटी की हत्या के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने जा रही महिला के साथ बड़ा हादसा हो गया, अज्ञात बाइक सवार महिला को कुचलते हुए फरार हो गया, महिला की वहीं पर मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है.
यह घटना नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के चोरा बगीचा मोड़ के समीप स्थित सुधा डेयरी के निकट की है. घटना की सूचना पाकर पहुंची यातायात पुलिस ने शव को कब्ज़े में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है. मृतका की पहचान नवादा ज़िले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र भनौल गांव निवासी मुंद्रिका पासवान की पत्नी उर्मिला देवी के तौर पर की गई है. घटना के संबंध में मृतका के दामाद गुड्डू कुमार ने बताया कि मेरी साली निभा कुमारी की शादी साल 2022 में नालंदा ज़िले के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र दुर्गापुर गांव निवासी अक्षय कुमार के साथ हुआ था. मृतका ने पुत्री को तिलक के तौर पर शादी में 5 लाख रुपए एवं बाइक के अलावा अन्य सामग्रियां दी थी, बावजूद इसके मृतका का दामाद व ससुराल वाले उनकी बच्ची को प्रताड़ित किया जाता था. क्योंकि आरोपी दामाद हर समय नशे में धुत रहता था, और गांव की ही किसी दूसरे महिला से अवैध संबंध था. जिसका विरोध करने पर दो माह पूर्व मृतका की पुत्री को ससुराल वालों ने जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. कुछ दिन पहले मृतका का समधी एंटीसिपेटरी बेल के ज़रिए पटना हाई कोर्ट से छूट कर घर आया तो देख लेने का धमकी दिया था, और आज सड़क हादसे में सास की मौत हो गई.दरअसल इनकी हत्या की गई और हादसे का रूप दिया है. क्योंकि मृतका ई रिक्शा से उतरी और सड़क किनारे थी. तभी एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया. मृतका उर्मिला देवी अपनी बेटी की हत्या के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और इस केस के सिलसिले में गवाही देने जा रही थी.
घटना के संबंध में यातायात थाना के एसआई विवेक कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में महिला की मौत हुई है. परिजन द्वारा दिए जा रहे आवेदन के आधार पर पुलिस आगे पूरे मामले की छानबीन करेगी.
रिपोर्टर - मो. महमूद आलम, नालंदा