Daesh NewsDarshAd

दो बच्चों की मां असम से भाग कर कटिहार में प्रेमी के साथ रचाई शादी, पीछे से पति भी पहुंच गया..

News Image

Katihar :- दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से प्रेम हुआ और फिर वह असम से भाग कर बिहार के कटिहार पहुंच गई और फिर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली, पर इसका पहले पति असम पुलिस को लेकर कटिहार पहुंच गया जिसके बाद काफी देर तक ड्रामा चलता रहा और लोगों की भीड़ जुटी रही.

 मिली जानकारी के अनुसार असम से अकेली भागकर आई दो बच्चे की माँ दिलशाही बेगम ने बरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मन्टु चौक टाली भट्टा मुस्लिम टोला के निवासी मो०तौफिक से शादी रचा. वह अकेली 23 जनवरी को ट्रेन पकड़कर कटिहार से काढ़ागोला आकर लड़के के घर आयी और निकाह कर शादी रचा ली दूसरे दिन कटिहार न्यायालय में कोर्ट मैरेज कर लिया।परिजनों को घर से भागने का खबर मिलते ही लड़की के परिजनो ने गवालपारा थाना आसाम में प्राथमिकी दर्ज कराया।जिसके तहत असम पुलिस ने बरारी थाना पहुंच कर बरारी पुलिस और बरारी नगर पंचायत मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव की मदद लड़की को बरामद कर आसाम के न्यायालय में फर्द व्यान के लिए पुलिस को सूपूर्द कर दिया। 

बरारी थाना अध्यक्ष फुलेनदर कुमार ने बताया कि बरामद कि गई महिला दील शाही वेगम जो शादी सुदा और दो बच्चे की माँ भी है।वह अपने पति को छोड़कर भागकर आयी थी।जबकि असम पुलिस के साथ आये अब्दूल मल्लीक ने बताया कि दील शाही वेगम जो हमारी बीबी है।और 15 वर्ष पूर्व शादी हुई थी।उन्होने बताया कि एक 13 बर्ष और दुसरा 9 वर्ष पुत्री भी है जिसको छोड़ भाग कर आयी है।

वहीं लड़की दीलशाही वेगम ने बताई की फेसबुक के जरीय तौफिक से प्यार हुआ था।वह अपने मर्जी से भाग कर काढ़ागोला आकर शादी रचाई है, वह तौफिक के साथ ही अब रहना चाहती है, पर अब देखना है कि असम की कोर्ट अब क्या फैसला करती है, वह पहले पति और बच्चों के साथ रहने के आदेश देती है या फिर उसकी इच्छा के अनुसार नए पति के साथ ..

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image