Bhagalpur :- खबर भागलपुर से है जहां दो बच्चों की मां गैर मर्द के साथ खराब हो गई, और जब आपकी खोजबीन के बाद वह नहीं मिली लेकिन बच्चों के पिता ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली, दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं, इनका रो-रो कर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के निकटवर्ती गांव मधुरापुर बाजार के मुकेश पोद्दार ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक मुकेश के छोटा भाई ने आरोप लगाया कि भैया-भाभी बच्चों के साथ ससुराल गए हुए थे, तभी भाभी भैया से विवाद कर किसी गैर मर्द के साथ दो मासूम बच्चे को छोड़कर फरार हो गई जिसको लेकर भैया ने काफी खोजबीन की, पर नहीं मिलने पर संभवत भाई ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी.
परिजनों ने मांग की है कि मुकेश की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए,जबकि पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट