Bettiah :- पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र मे एक और महिला दहेज की बलि वेदी चढ़ गई, इसके बाद दो मासूम बच्चियों के सर से उसकी मां का साया छिन गया. हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है.
हत्या की यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनवरिया वार्ड नंबर 6 की है।चंपा देवी की बोरे में बंद शव को पुलिस ने बरामद किया है, वहीं ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं.आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर मारने के बाद शव को बोरे में बंद कर रात्रि में पूरी तैयारी के साथ जलाने के लिए ले गए थे तभी मृतका के मायके वाले पुलिस के साथ पहुंच गए और काफी खोजबीन के बाद बोरे में बंद शव को बरामद किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।
मृतका के परिजनों ने बताया कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर निवासी रामानंद महतो ने अपनी पुत्री चंपा देवी की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ सेनवरिया वार्ड नंबर 6 निवासी माधो महतो के पुत्र हरिरंजन महतो से किया था तथा शादी में अपनी श्रद्धा और शक्ति के अनुसार उपहार भी दिया था। मृतका के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग करने लगे तथा उसकी बहन को प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। उसने बताया कि बीते रविवार को उसकी दूसरी बहन की शादी थी जिसमें उसकी बहन चंपा भी गई थी । बुधवार को उसकी बहन चंपा को उसके पति हरिरंजन महतो ने अपने घर बुला लाया तथा मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित करने लगा और अपने परिजनों के सहयोग से गला दबाकर उसकी बहन चंपा देवी को मार डाला। शव को एक बोरे में बंद कर छुपा दिया। गुरुवार की रात्रि में अमवा बैरागी 80 आर डी नहर के समीप साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने की तैयारी करने लगे।इसकी सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले पुलिस को सूचना देकर चंपा देवी के ससुराल पहुंचे। मृतका के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने उन लोगों के साथ मारपीट भी किया। इधर मायके वालों और पुलिस के अथक खोजबीन और प्रयास के बाद अमवा बैरागी 80 आर डी नहर के समीप एक खेत से बोरे में बंद चंपा देवी का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। पुलिस ने शव के पास से शव जलाने के लिए टायर यूरिया आदि भी बरामद किया। इधर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं। मृतका के पिता रामनंद महतो माता लक्ष्मी देवी भाई दिनेश कुमार सहित छोटी बहन और अन्य परिजनों का रोते-रोते दयनीय हाल हो गया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट