Join Us On WhatsApp

बेटी के जन्म से खुश नहीं थी मां, 8 दिन बाद किया ऐसा कि इलाके में फैली सनसनी फिर बच्ची की चाची ने...

बेटी के जन्म से खुश नहीं थी मां, 8 दिन बाद किया ऐसा कि इलाके में फैली सनसनी फिर बच्ची की चाची ने...

Mother was not happy with the birth of her daughter
बेटी के जन्म से खुश नहीं थी मां, 8 दिन बाद किया ऐसा कि इलाके में फैली सनसनी फिर बच्ची की चाची ने...- फोटो : Darsh News

नालंदा: नालंदा से मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक कलियुगी मां बच्ची का जन्म होने पर बच्ची को अस्पताल छोड़ भाग गई। मामला सामने आने के बाद सदर अस्पताल परिसर में सनसनी फ़ैल गई वहीं लोग कलियुगी मां को लेकर तरह तरह की बातें करने लगे। हालांकि बाद में मामले की जानकारी मिलने के बाद बच्ची की चाची उसे अपने साथ लेकर गई।

मामले में लोगों ने बताया कि नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी रोहित राज की पत्नी नंदनी कुमारी ने करीब 8 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची के जन्म से महिला खुश नहीं थी इसलिए वह 8 दिन बाद बच्ची को अस्पताल में छोड़ कर भाग गई। काफी देर तक जब महिला नहीं लौटी तो आसपास के लोगों ने अस्पताल प्रशासन को मामले की सूचना दी जिसके बाद अस्पताल प्रबंधक मो इमरान ने तत्परता दिखाते हुए महिला के परिजन को मामले की सूचना दे कर बुलाया। 

यह भी पढ़ें     -     बिहार के लोगों ने कर दिया साबित क्या चाहती है, विजय सिन्हा ने कहा डपोरशंखी घोषणाओं के चक्कर में...

सभी लोगों के समझाने के बाद भी महिला अपनी बेटी को अपनाने के लिए तैयार नहीं थी तब उसकी एक जेठानी ने बच्ची को अपनाने की बात कही और अस्पताल प्रबंधन ने सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे बच्ची सौंप दी। मामले में अस्पताल प्रबंधन मो इमरान ने बताया कि बच्ची पूरी तरफ स्वस्थ है और अब वह अपने परिवार के लोगों के संरक्षण में है।

यह भी पढ़ें     -     18 को शपथ ग्रहण करेंगे तेजस्वी, कहा 'हमलोग करेंगे क्लीन स्वीप और बनायेंगे नौकरी वाली सरकार..'

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp