Join Us On WhatsApp

Motihari : बॉर्डर पर हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, खिलौना समझ कर खेल रहा था बच्चा... SSB ने..

Motihari: Border par hand grenade milne se macha hadkamp, kh

Motihari : मोतिहारी से खबर है, जहां रक्सौल बॉर्डर पर मैत्री पुल के नीचे सरिसवा नदी से हैंड ग्रेनेड मिलने से सुरक्षा एजेंसियां में हड़कंप मचा गया।  बताया जा रहा है कि, कुछ बच्चे नदी में नहा रहे थे, उसी दौरान बच्चे को हैंड ग्रेनेड मिला। बच्चे हैंड ग्रेनेड को खिलौना समझ कर लेकर घूम रहे थे। इस दौरान बॉर्डर पर तैनात SSB जवानों की नजर बच्चो के हाथों में हैंड ग्रेनेड पर पड़ी। एसएसबी हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। संभावना है कि, नेपाल से हैंड ग्रेनेड लेकर भारत में कोई संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश किया हो। लेकिन, एसएसबी और पुलिस को देखर डर के कारण हैंड ग्रेनेड नदी में फेंक दिया होगा। एसएसबी मामले की जांच में जुट गई हैं। अब एसएसबी सरीसवा नदी के आसपास और बॉर्डर क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला कर नजर रखेगी।



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट  

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp