Motihari : बिहार के मोतिहारी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक अनोखी पहल की गई है। जिससे आम नागरिकों सहित युवाओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान मिलेगा। मोतिहारी साइबर थाना परिसर में पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी का उद्घाटन एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया है। यह लाइब्रेरी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुरू की गई है। जिसमें, लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल के सहयोग से विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस लाइब्रेरी में बैठने और पढ़ने के लिए एसी रूम की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध है। इंग्लिश और हिंदी अखबार, टीवी न्यूज की सुविधा है। कंप्यूटर और साइबर अवेयरनेस से संबंधित डॉक्यूमेंट्री के साथ ही साफ-सफाई की भी व्यवस्था की गई है।
यह लाइब्रेरी खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगी। जिसमें, सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध हैं। यह पहल मोतिहारी जिले में अपनी तरह की पहली पहल है, जो युवाओं और आम नागरिकों को एक सुरक्षित और सुविधा-संपन्न वातावरण प्रदान करेगी। बता दे कि, दिल्ली पुलिस की तर्ज पर शुरू की गई यह लाइब्रेरी बिहार में अपनी तरह की एक पहली लाइब्रेरी है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट