Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केबीसी में मोतिहारी KV का छात्र सक्षम रंजन, पूरा स्कूल परिवार उत्साहित..

Motihari KV student Saksham Ranjan in KBC, whole school fami

Motihari - पूर्वी चंपारण के मोतिहारी केंद्रीय विद्यालय के छात्र सक्षम रंजन को कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री मिल गई है. वे अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे. विश्व का प्रसारण आज 15 नवंबर को होने वाला है.

 सक्षम रंजन के केबीसी पहुंचने को लेकर केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक छात्र और प्राचार्य भी उत्साहित हैं और छात्र को जमकर बधाई भी दे रहे हैं आपको बता दे की सक्षम रंजन केंद्रीय विद्यालय के आठवीं क्लास का मेधावी छात्र है जिसे पहले प्रयास में सदी  के महानायक अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल गया और उसने बहुत सारी राशि भी जीतने का काम किया है ।केंद्रीय विद्यालय के प्रचार्य बालेश्वर राम ने खुशी जताते  हुए कहा कि यह खुशी का पल है कि छोटे से केंद्रीय विद्यालय का होनहार छात्र ने स्कूल का भी नाम रोशन किया है वही केबीसी में पहुँचने वाले सक्षम रंजन ने खुद कहा कि अमिताभ बच्चन के बारे में हम सोचते थे टीवी पर देखे थे लेकिन उनके सामने बैठकर उनके सवाल का जवाब देना वह ऐतिहासिक पल रहा जो पूरा जीवन याद रहेगा हमारे स्कूल मम्मी पापा और दोस्तों का बड़ा सहयोग रहा है ।वही स्कूल की छात्रा आंशिका कुमारी ने कहा सक्षम रंजन शुरू से ही तेज दोस्त रहा है और अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम में शामिल होकर हम सभी को भी प्राउड महसूस हो रहा है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp